microblogging क्या है – यह एक ऐसा टर्म बन चूका हैं जिसमे लोग बहुत ज्यादा confuse हो रहे हैं। ब्लॉग्गिंग और माइक्रो ब्लॉग्गिंग के लेकर। पर आज मैं आपको इससे जुड़े हर एक doubt को क्लियर करूँगा। जैसे – microblogging क्या है यह कैसे काम करता हैं. इसके प्लेटफॉर्म्स क्या हैं आदि।
micro-blogging क्या है – micro-blogging यह blogging का ही एक रूप हैं, यह एक छोटे शब्दो मैं होने वाली ब्लॉग्गिंग हैं, इसलिए हम इसे micro-blogging कहते हैं। इस ब्लॉग्गिंग मैं जो content होता हैं वह शार्ट फॉर्म मैं होता हैं। micro – blogging की सरल रूपी परिभाषा ये हैं की लोगो को short format मैं information देना, यही micro-blogging हैं।
आज हम आपको ब्लॉग्गिंग के शार्ट रूप माइक्रो-ब्लॉग्गिंग के बारे मैं बताने जा रहे है, की किन – किन platforms से माइक्रो- ब्लॉग्गिंग की जाती हैं, माइक्रो – ब्लॉग्गिंग किस-किस फॉर्मेट मैं हो सकती हैं इत्यादि।
microblogging क्या हैं (what is micro- blogging in Hindi)?
“किसी भी इनफार्मेशन को शार्ट फॉर्म मैं देना माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कहलाता हैं”। micro-blogging मैं शार्ट messaging , शार्ट पोस्ट के जरिये हम लोगो को info. देते हैं। आज माइक्रो – ब्लॉग्गिंग बड़ी तेजी से वृद्धि कर रही हैं। क्योकि लोगो को आजकल lengthy content पड़ने से ज्यादा शार्ट content पड़ने मैं रूचि हैं। जिसमें कम शब्दो मैं ही अच्छी information मिलती हैं।
Micro-blogging कैसे काम करता हैं-
माइक्रो ब्लॉगिंग जो एक ब्लॉगिंग का sort फॉर्मेट हैं । आज हम आपको इसकी प्रोसेस के बारे में बताएंगे कि यह कैसे काम करती हैं –
उदाहरण – मान लीजिए की आप माइक्रोब्लॉगिंग करने के लिए फेसबुक पर गए । वहा आपने एक post तैयार किया, जो माइक्रो ब्लॉगिंग post था। इस post में आपने एक infographic के जरिए sort information देनी चाही। इस इंफोग्राफिक में डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताया गया हैं। जैसे ही यह पोस्ट फेसबुक पर upload होती हैं, लोगो तक पहुंचती है, तो लोगो को digital marketing के बारे में इनफॉर्मेशन मिलती हैं ।
तो जो information मिल रही हैं वह microblogging के जरिए मिल रही हैं। इसी प्रकार माइक्रो ब्लॉगिंग काम करती हैं। और इसके जरिए लोगो तक sort format में information पहुचाई जाती हैं।
Microblogging से पैसा कैसे कमाएं-
माइक्रो ब्लॉगिंग जो एक ऐसा जरिया हैं, जिसके जरिए हम online पैसा कमा सकते हैं। बहुत सारे लोग microblogging के जरिए पैसा कमा रहे हैं और कमाते रहेंगे । क्योंकि हर किसी आदमी को आजकल knowledge चाहिए । और वह knowledge अगर short format में हो तो ज्यादा बढ़िया।
Microblogging करके आप influencer marketing भी कर सकते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग मैं हम जितने भी माइक्रो ब्लॉगिंग platforms मैं उनमें sort form में कंटेंट डालते मैं । और उन platforms मैं एक influencer बनते हैं। जब लोग हमारे आईडी को follow करने लगेंगे । तो वो प्लेटफार्म हमें महीने से हिसाब से money देगा । और इन platforms मैं दूसरो के ब्रांड का promotion करके भी हम पैसा कमा सकते हैं ।
इसे भी पढ़े – SMS और MMS मैं क्या अंतर हैं?
Microblogging vs Blogging क्या हैं –
Micro-blogging | Blogging |
माइक्रो – ब्लॉग्गिंग मैं regularly कंटेंट को पोस्ट करना होता हैं। | ब्लॉग्गिंग` मैं हमें एक कंटेंट को तैयार करने मैं 1 -2 दिन लगते हैं। |
इसमें कंटेंट की length शार्ट & descriptive होती हैं। | इसमें कंटेंट की लेंथ लॉन्ग रहती हैं। लगभग 500 -2000 वर्ड। |
मिक्रोब्लॉग्गिंग मैं हम दुसरो की प्रॉपर्टी पर काम करते हैं। | ब्लॉग्गिंग मैं हम हमारी अपनी प्रॉपर्टी जैसे – वेबसाइट, पर काम करते करते हैं। |
इसमें हमें ज्यादा control नहीं मिलता। | इसमें हमें अपने मुताबिक हर एक चीज को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। |
इसमें हम कंटेंट को बड़ी असानि के साथ नेविगेट कर सकते हैं। |
इसमें हमें कंटेंट को नेविगेट करने मैं थोड़ी कठिनाइयाँ होती हैं। |
micro-blogging की बढ़ती वृद्धि –
जैसे-जैसे सोशल मीडिया का use बाद रहा हैं वैसे -वैसे माइक्रो -ब्लॉग्गिंग का रूप भी तेजी से बढ़ रहा हैं। आप सोच रहे होंगे की माइक्रो- ब्लॉग्गिंग का सोशल- मीडिया से क्या नाता। लेकिन नाता हैं, आपको ये पता होना चाहिए की सोशल – मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक , इंस्ट्रग्राम , ट्विटर , linkedin , pintereste, tumblr ये सभी प्लेटफार्म एक माइक्रो- ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म हैं।
जिनमें माइक्रो – ब्लॉग्गिंग की जाती हैं इन सभी पलटफोर्म मैं अलग अलग रूप से माइक्रो – ब्लॉग्गिंग की जाती हैं।
प्रमुख कारण जिनसे micro – blogging की वृद्धि हो रही हैं-
- सोशल मीडिया का उपयोग
- इंटरनेट का बढ़ता उपयोग
- Short content
- All फॉर्म ऑफ़ content available
- Info graphic का उपयोग
- SHORT VIDEO का बढ़ता रूप
- IMAGE का बढ़ता रूप
micro-blogging के प्रमुख प्लेटफार्म-
माइक्रो – ब्लॉग्गिंग जिसका सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिये सबसे ज्यादा उपयोग होता हैं। इसके प्रमुख प्लेटफार्म सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही हैं। जिन्हें हम आज बताएंगे।
- TUMBLR
Facebook –
इस प्लेटफार्म से हम आसानी से माइक्रो – ब्लॉग्गिंग सकते हैं। फेसबुक पर हमें माइक्रो – ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक स्ट्रेटेजी के साथ काम करना पड़ेगा, जिसमें हमें ये समझना जरुरी हैं की फेसबुक पर किस टाइप का content चलता हैं। उसी प्रकार हम स्ट्रेटेजी को बनाएंगे।
फेसबुक पर हमें content को शार्ट वीडियो , इमेज , और कैप्शन के जरिये हम माइक्रो – ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
Instagram-
Instagram ऐसा प्लेटफार्म जो अब तक का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला प्लेटफार्म है, ये प्रति दिन प्रचलित होता ही जा रहा हैं। इस प्लेटफार्म मैं हमें माइक्रो- ब्लॉग्गिंग करने के लिए इस पर चल रहे ट्रेंड को समझना होगा। की इंस्टाग्राम पर किस चीज का ट्रेंड चल रहा हैं।
इस प्लटफॉर्म पर माइक्रो – ब्लॉग्गिंग के लिए content को reel के फॉर्म मैं , imgae और caption फॉर्म मैं डालना होगा। इसमें सबसे ज्यादा reels का बोलबाला हैं reels के जरिये हम आसानी से माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
Twitter-
twitter जो अपने ट्वीट के लिए फेमस हैं। इसमें हम ट्वीट के जरिये हम लोगो को इन्फो. दे सकते हैं, इस प्लॅटफॉम की तेजी बढ़ती ही जा रही हैं जिसके कारण इस पर ट्रैफिक आता जा हैं। इसका फायदा हम माइक्रो- ब्लॉग्गिंग मैं कर सकते हैं।
इसमें हमें content को ट्वीट के रूप मैं , वीडियो , और शार्ट कैप्शन के जरिए हम माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। इसमें हमें अपने मिक्रोब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना हैं, तो हमें properly तरिके से hash – tag का उपयोग करना होगा।
Tumblr –
tumblr यह एक प्लेटफार्म हैं, जो धीरे – धीरे सोशल – मीडिया मैं फैल रहा हैं। यह सोशल मीडिया के साथ – साथ एक माइक्रो – ब्लॉग्गिंग प्लॅटफॉम भी हैं। इसमें भी हम स्ट्रेटेजी के साथ काम करके माइक्रो- सकते हैं। इसमें हमें content को top quality imgae, highly efctive caption, और video सब का use करके हम माइक्रो – ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
Pinterest-
यह एक ऐसा प्लाटफोर्म हैं जहा सबसे ज्यादा conversion के chances हैं। इस प्लॅटफॉम से हम माइक्रो – ब्लॉग्गिंग बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं। क्योकि यह एक ऐसा प्लाटफोर्म है. जो तीन चीजों का कॉम्बिनेशन हैं। पिनटेरेस्ट ( सोशल मीडिया प्लॅटफॉम + सर्च इंजन +माइक्रो- ब्लॉग्गिंग प्लॅटफॉम ) यह तीन चीजें पिनटेरेस्ट के अंतर्गत आती हैं।
पिनटेरेस्ट मैं हमें content को ( top quality इमेज, टॉप quality वीडिओ, इन्फोग्राफिक ) इनका ठीक तररह से उपयोग करके इस प्लॅटफॉम मैं हम माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
आशा होगी की आप सभी को मिक्रोब्लॉग्गिंग के बारे मैं के बारे मैं हर एक जानकारी के बारे मैं पता चल गया होगा की, मिक्रोब्लॉग्गिंग क्या हैं, यह कैसे काम करती हैं, इसका उपयोग हम सोशल मीडिया पर कैसे कर सकते हैं, इत्यादि।
डिजिटल मार्केटिंग & इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं। तथा आप हमसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये भी जानकारी ले सकते हैं, तथा डाउट क्लियर कर सकते हैं।
मैं सावन सिंह एक professional डिजिटल मार्केटर हु। मैं डिजिटल मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी को प्रदान कराता हु। मुझे डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड मैं करीब 1-2 साल का अनुभव हैं, और मैं इस अनुभव के साथ आपको जानकारी देता हु।
Thank you.