seo techniques : white hat vs black hat vs grey hat seo in hindi यह तीनो SEO के तरिके है। जिन तरीको से SEO किया जाता हैं। बहुत सारे लोग इन टेक्निक्स मैं कंफ्यूज होते हैं. पर टेक्निक्स होते तीन ही है। आज हम आपको इन तीन टेक्निक्स के बारे मैं विस्तार से बताएंगे।
let’s start –
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जो सर्च इंजन पर रैंक करने का तरीका हैं। SEO के हिसाब से हम अपने वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करके सर्च engines पर रैंक कराते हैं। SEO को कई टेक्निक्स के जरिये किया जाता हैं, जिनको 3 भागो मैं बाटा गया हैं- white hat, black hat और grey hat SEO . इन तीनो भागो मैं अलग अलग टेक्निक्स आते हैं जिनके बारे मैं आज हम आपको बताएंगे।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स के 3 विभिन्न प्रकार-
वाइट हैट टेक्निक्स जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने का सबसे अच्छा तरीका हैं। ये सर्च इंजन से सभी guidelines को फॉलो करता हैं, इसलिए ये ऑर्गेनिक तरीका हैं। ब्लैक हैट टेक्निक्स जो SEO करने का सबसे worst तरीका हैं, इससे सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज पर रैंकिंग तो जल्दी हो जाती हैं, लेकिन ये सर्च इंजन के guidelines को फॉलो नहीं करता। ग्रे हैट टेक्निक्स जो एक ऐसा तरीका हैं, जो न तो वाइट हैट और न ही ब्लैक हैट टेक्निक्स के अंतर्गत आता हैं यह वाइट हैट + ब्लैक हैट SEO का कॉम्बिनेशन हैं।
इसे भी पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग क्या है, यह कैसे काम करती हैं?
White hat SEO क्या है-
यह एक ऐसी टेक्निक्स हैं जो बिलकुल ऑर्गेनिक हैं। जो SEO के rules & guideline को फॉलो करती हैं। इस टेक्निक्स को ethical SEO के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके अंतर्गत अगर हम SEO करते हैं तो हमें यूजर के प्रति रिलाएबल रहना हैं। white hat SEO मैं जो भी कंटेंट आता हैं वो properly crawl , index होके आता हैं।
वाइट हैट SEO जिन – जिन फैक्टर से मिलकर बना हैं। वो सभी ऑर्गेनिक तरिके हैं। ये सभी SEO के रूल्स हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार से हैं।
white hat SEO techniques in hindi-
- quality content
- organic content
- content related keywords
- relevant internal links
- relevant external links
- quality backlinks
- content relevant image
- headings tag optimize
- proper slug
Black hat SEO क्या है-
यह एक ऐसा तरीका हैं, जो SEO के गाइडलाइन्स & रूल्स को तोड़ता हैं , ब्लैक हैट SEO टेक्निक्स करके आप जल्द सर्च इंजन पर रैंकिंग पा सकते हैं, पर जो टेक्निक्स SEO के guideline को तोड़कर रैंकिंग कर रही हैं उस वेबसाइट पर कभी भी प्रतिबंध लग सकता हैं । इसलिए इस तरिके को unethical way कहते हैं।
कई सारे लोग ब्लैक हैट SEO का इस्तेमाल करके रैंकिंग करते हैं। क्योकि SEO एक टाइम टेकिंग प्रोसेस हैं, जो समय मांगती हैं। इसलिए कई लोग उतने समय तक इंतजार नहीं कर सकते इसलिए वो BLACK HAT SEO का साहरा लेते हैं।
इस टेक्निक्स मैं कई सारे फैक्टर आटे हैं, जिनको आपको SEO करते समय कंसीडर करना है, की आपको इन टेक्निक्स को अप्लाई करने से बचना हैं। जिनकी सूची इस प्रकार से है-
Black hat SEO techniques in Hindi-
- content automate
- duplicate content
- nonrelevant keywords
- hidden text
- keywords stuffing
- cloaking
- link spamming
- link farming
- unrelevant external links
इसे भी पढ़े – latest SEO trends & techniques in Hindi
Grey hat SEO क्या है –
यह एक ऐसी techniques हैं, जो वाइट हैट SEO & ब्लैक हैट SEO का कॉम्बिनेशन हैं। यह न तो वाइट हैट मैं आता हैं और न ही ब्लैक हैट SEO मैं। इसमे कुछ percentage वाइट हैट का और कुछ percentage ब्लैक हैट का आता हैं और इन दोनों से मिलकर grey hat SEO का निर्माण होता हैं।
यह बहुत बारीकी से की जाने वाली techniques है, इसमे ये ध्यान रखना होता हैं, की हमारी टेक्निक्स ब्लैक हैट के अंडर नहीं आनी चाहिए। इसलिए इसमे ब्लैक हैट SEO के कुछ- फेक्टर को ही हम यूज़ करते हैं, जिससे पता न लग पाए की इसमे ब्लैक हैट का भी इस्तेमाल किया हैं।
grey hat SEO यह टेक्निक्स भी बहुत लम्बे समय तक नहीं चलती। बहुत जल्द ही सर्च इंजन के bots पता कर लेता हैं की यह टेक्निक्स ग्रे हैट SEO के अंडर आती हैं।
Grey hat SEO techniques in Hindi-
- PBN (private blogging networks)
- carefully keywords stuffing
- multiple link building
- domain grabbing
- multiple social media accounts
- paid links
आसा होगी की आप सभी को वाइट हैट vs ब्लैक हैट vs ग्रे हैट seo क्या है? इसके बारे मैं पता चल गया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी confusion हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन मैं पूछ सकते हैं। तथा डिजिटल मार्केटिंग & टेक्नोलॉजी रिलेटेड पोस्ट के आप हमारे ब्लॉग को subscribe कर सकते हैं तथा आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।
thanks for reading .
मैं सावन सिंह एक professional डिजिटल मार्केटर हु। मैं डिजिटल मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी को प्रदान कराता हु। मुझे डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड मैं करीब 1-2 साल का अनुभव हैं, और मैं इस अनुभव के साथ आपको जानकारी देता हु।
Thank you.