What is search engine optimization (SEO)
SEO जिसका पूरा नाम search engine optimization हैं जिसने नाम से ही पता चल रहा हैं की हमें optimization करना हैं, हमे अपने website को optimize करके search engine results page पर ranking करनी हैं . seo एक unpaid रणनीति हैं, जिसका उपयोग करके हम अपने पेज को rank करा सकते हैं आज हम आपको seo का tutorial बताएंगे ,



serach engine results page पर ranking दो तरीको से हो सकती हैं ( paid vs unpaid )
paid ranking मैं ( search engine marketing) का उपयोग करके website को serp पर रैंक करा सकते हैं, और unpaid ranking मैं SEO की strategy का उपयोग करके हम पेज को rank कराते हैं
search engine optimization process
- crawling
- indexing
- ranking



- Crawling
crawling की प्रकिया यह seo का frist part हैं इसमें जिस भी search engine पर आप रैंकिंग करना चाहते हैं जैसे google उसका bots ( spider ) आपकी website पर आएगा और scan करेगा की वेबसाइट किस categery की हैं, जैसे > blogging website , news website , sports website , आदि indexing से हमारे website fetch करने मैं आसानी होगी
2 . Indexing
जब आपकी वेबसाइट crawling होकर indexing मैं आती हैं तो indexing का काम होता होता हैं,उसको डेटाबेस मैं भेजना , डेटाबेस मैं हर categery के लिए अलग अलग slot बने हैं, जैसे > स्पोर्ट्स की वेबसाइट crawling होके आई तो वो डेटाबेस मैं स्पोर्ट्स की कैटेगेरी मैंआएगी ,
3 . Ranking
अब बारी हैं रैंकिंग की जब भी यूजर कोई query करेगा, जैसे मैंने search किया what is digital marketing इस query मैं crawling , indexing, SEOजिसका सबसे अच्छा होगा उसका results google के SERP पर दिखेगा .
3 Main parts of SEO
- on page seo
- off page seo
- technical seo



On page
इस SEO मैं हमें content को अनुकूलित बनाना हैं , हमें seo friendly content लिखना हैं जो भी हम content मैं बदलाव करंगे वो on page seo अन्तर्गत आता हैं , हमें अपने content मैं meta tags का उपयोग करना हैं meta title ,meta description, meta keywords को अनुकूलित करना हैं .
on page seo मैं हमें optimization का बड़ा ध्यान पड़ता हैं हमें images को अनुकूलित बनाना हैं उसमें alt text का use करके उसके size & quality को optimize करना पड़ता हैं, हमें meta title की lenth को 60 शब्दो से ज्यादा रखना है हमें meta description की lenth को 150 – 160 शब्दो तक रखना हैं .
2. Off page
off page seo मैं हमें अपने वेबसाइट का प्रोमोशन करना हैं इस seo मैं हमें back links create करने होते हैं back links के जरिए हम अपनी website की awareness & promotion करते हैं
back links दो प्रकार के होते हैं enternatl & external ये दोनों back links seo के impotants हिस्से हैं, सिर्फ enternal & external links बनने से रैंकिंग नहीं बढ़ती , हमें quality back links बनाने पडिंगे .
1 . Internal backlinks
ये back links अपनी ही website के पेज का link होता हैं जैसे> मेरा एक पेज हैं digital marketing का मैंने इस पेज मैं अपने google ads वाले पेज का link डाला हैं तो ये back links internal हैं .



2. External backlinks
ये back links हमारी website से बाहर के links होते है ये links दुसरो की website जाते हैं जैसे हमने facebookमैं एक links डाला किसी ने उस links पर क्लिक किया और वो instagram पर जा पंहुचा लिंक के जरिए, इसी को external links कहते हैं .



Technical search engine optimizatiom
technical seo यह crawling & indexing को आसानी से प्राप्त करने योग्य बनाता हैं इसमें हमें technical चीजों को optimize करना होगा हमें bots की मदद करनी होगी indexing & crawling मैं जिससे वो आसानी से हमारे वेबसाइट के बारे मैं जान सके,
तकनीकी SEO के हिस्से
- Crawling & indexing सुलभ
- page speed
- mobile friendly site
- secure website ( SSL)
- crawling & indexing
इसमें हमें bots ( spider ) को बताना हैं हमारे website मैं कितना data हैं और हमारी वेबसाइट किस categery की हैं और किस location मैं हैं किन किन चीजों को crawl & index करना हैं हमें ये सब जानकारी bots को बताने होंगे , इसके लिए हमें दो चीजे बनानी पड़ते हैं
robots . txt file
इस फाइल का उपयोग हम bots को यह` बताने के लिए करते हैं की हमारे वेबसाइट के कुछ private चीजे हैं जिनको आपकोcrawl नहीं करना हैं, हम चीजों को disalllow करने के लिए कहते हैं , इसका प्रयोग चीजों को alllow करने के लिए भी करते हैं , इसमें हम bots को आदेश नहीं दे रहें हैं bots से request कर रहे हैं , यह file txt formate मैं होती हैं ये technical seo एक का बढ़ा हिस्सा हैं .
site map
इस फाइल मैं हम अपने वेबसाइट की हर एक जानकारी स्टोर करते हैं जिससे bots को हमारी website के बारे मैं हर एक चीज जानकारी हो ,
profit of site map
1 .इस फाइल का उपयोग करके google हमारे website के structure को ठीक तरह से पाएगा,
2 . अगर google को हमारे वेबसाइट की categery का पता होगी तो वो ठीक तरह से crawl करने index कर पाएगा,
2 . page speed
page speed एक महत्पूर्ण हिस्सा हैं हमारी वेबसाइट का जिसका सीधा असर हमारे यूजर पर पड़ता हैं , अगर हमारे पेज की speed ठीक नहीं होगी तो page की loading time ज्यादा होने के कारण user बिना content पड़े वेबसाइट से चला जाता जाता हैं .



3 . mobile friendly website
आज कल सबसे ज्याद उपयोग मोबाइल फ़ोनो का ही हो रहा हैं हर जगह आप desktop लेके नहीं जा सकते इस कारण mobile का महत्व बढ़ चूका हैं. website पर phone से आने वाले user 60 % से 70 % तक हैं इसी कारण website का mobile friendly होना जरुरी हैं mobile पर website का resulution optimize होना बहुत जरुरी हैं .
हमें mobile friendly content को लिखना हैं हमें content & heading का resuluition ऐसे लिखना हैं की mobile में ठीक तरह दिखे ,हमें images के resulution का ध्यान रखना हैं की image पर किस प्रकार से दिख हैं हमें mobile page speed को batter बनाना होगा ,
4 . secure website
हमें अपनी website को secure रखना हैं हमें अपने site मैं Secure Sockets Layer ( SSL ) certificate लगाना हैं, ये certificate हमें hosting लेते समय लेना लेना होगा इस सर्टिफिकेट से website secure रहेगी , जब भी user आपकी वेबसाइट मैं आएगा वह देखेगा की आपकी website मैं SSL लगा हैं , तो उसे secure महसूस होगा ,
हमें अपने pages SEO जांच करने के लिए किसी न किसी tool ( app ) की जरुरत पड़ेगी आज हम आपको 5 ऐसे tool के बारे मैं बताएंगे ,
- yoast SEO
- rank math SEO
- SEOPress
- Broke Link Checker
- All in one SEO
आप ये भी पड़ सकते हैं ,
what is google ads ? how do work



different types of digital marketing -tutorials
Read More



What Is SMM In Hindi? facebook, Instagram, youtube, marketing
Read More