Affiliate marketing in Hindi, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate marketing in hindi:  यह ऑनलाइन पैसा कमाने की सूची में टॉप मैं आता हैं। जिससे हम आसानी से पैसा कमा सकते हैं । आज हम आपको इस आर्टिकल मैं बताएंगे कि affiliate marketing क्या हैं, यह किस प्रकार काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाते हैं, इतियादी ।

Let’s start 

Affiliate marketing जो डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है । जिसमें हम दूसरो के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करते हैं । और हमें कुछ commission मिलता हैं। 

जिस प्रकार से internet का इस्तेमाल बड़ा है, लोग अधिकतम समय इंटरनेट पर गुजर रहे है, और अधिकतम shopping भी ऑनलाइन तरीके से की जा रही हैं। लोग समय की बचत को देखते हुए अधिकतम shopping ऑनलाइन ही कर रहे हैं, जिससे digital marketing बढ़ती जा रही हैं। और इसी कारण ही affiliate मार्केटिंग का पर्चलन भी जोरो पर है ।

यह मार्केटिंग  वेंडर ( product owner ) तथा affiliates दोनो  के लिए फायदेमंद हैं। Vendor का प्रोडक्ट बिक रहा हैं, तथा affiliates को  payment मिल रहा हैं।

कुछ सालो से यह मार्केटिंग भी काफी हद  तक useful रही हैं । इस मार्केटिंग के जरिए product selling काफी आसान हो जाता हैं । जिसके कारण लोग इस मार्केटिंग की तरफ खींचे चले आ रहे  हैं ।

इसे भी पढ़े – जाने 7 ऐसे तरिके जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?

Table of Contents

 एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं-

Affiliate marketing in Hindi, 6 steps of the affiliate marketing process - 1. research 2. join 3. link adopts 4. product distribution & promotion 5. earn commission 6. money transfer to your bank account

Affiliate marketing जो एक कमीशन बेस्ड मार्केटिंग होती हैं । जिसमें vendor ( product owner )  और affiliates ( जो product उठाता है ) उनके बीच एक समझौता होता हैं । अगर affiliates ने प्रोडक्ट को अपने माध्यम से बेचा या प्रमोट किया  तो उसे कुछ commission मिलता हैं। यही एफिलिएट मार्केटिंग होती हैं ।

 अगर आपको सामान्य भाषा में बताए तो , जब आप किसी एफिलिएट network पर जाकर वहा से कोई product का लिंक उठाते है, उस लिंक्स के जरिए अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो आपको commission मिलेगा । यही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती हैं –

यह मार्केटिंग किस तरह काम करती हैं यह जानना आपको बहुत जरूरी हैं । क्योंकि इसके जरिए ही आप इसकी प्रोसेस को समझेंगे। आज हम आपको एक उदाहरण के साथ बताएंगे की एफिलिएट मार्केटिंग किस तरह काम करती हैं ।

उदाहरण – मान लीजिए की आपने amazon associate जो एक affiliate program हैं । उस पर आपने अपना account क्रिएट किया, आप अपने youtube channel में फोन से रिलेटेड कंटेंट डालते हैं, और आपके 50k subscribe हैं । आपने amazon associate से एक phone का  affiliate link उठाया, और उस फोन के बारे में आपने अपने youtube चैनल मैं एक video बनाया जिस मैं  उस phone के बारे में आपने हर एक जानकारी दी और लिंक के बारे में बताया ।

लोगो ने आपके suggestion के कारण उस links के जरिए फोन को खरीदा और आपको उस फोन पर जो कमीशन रेट था वो मिला। इस प्रकार affiliate मार्केटिंग काम करती हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ( आनलाइन पैसा कैसे कमाएं ) – 

affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए

अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं how to make money online तो उसमें एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर रहता हैं। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप घर बैठे earning शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा काम हैं, जिसे हम  work from home कर सकते हैं । 

आप अलग- अलग तरीको  से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। इसमें पूरा खेल ऑडियंस का होता हैं । अगर आपके पास ऑडियंस हैं तो आप बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate  marketing से पैसा कमाने के तरिके – 

  • ब्लॉग्गिंग 
  • Youtube channel 
  • सोशल मीडिया 

ब्लॉग्गिंग-

यह उन लोगो के लिए हैं जो लोग ब्लॉग लिखते हैं तथा उन्हें ये पता नहीं होता की हम अपने ब्लॉग से  पैसा कमा  सकते हैं।  अगर आपके ब्लॉग पर ऑडियंस ( यूजर ) हैं तो आप बड़ी आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। 

इसमे आपको सबसे पहले अपने niche से रिलेटेड एफिलिएट प्रोग्राम को ढूढ़ना हैं फिर उन पर जाकर  sign up करना हैं, और वहा  से प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक उठाना हैं।  और अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट के बारे मैं बताना हैं। लोग उस लिंक के थ्रू प्रोडक्ट को खरीदिंगे और आपको उस प्रोडक्ट पर जो कमीशन ( पैसा ) होगा वो मिलेगा। 

You-tube channel

You-tube channel  – यह उस लोगो के लिए हैं, जिनका यूट्यूब पर चैनल हैं और वो एफिलिएट मार्केटिंग को नहीं जानते तथा इससे पैसा नहीं कमा रहे हैं।  मैं आपको बता दू की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना सबसे आसान तरीका  और useful तरीका हैं

इसमे आपको सबसे पहले जिस category से  रिलेटेड आप कंटेंट डालते हैं।  आपको उस केटेगरी से रिलेटेड एफिलिएट नेटवर्क को find करना हैं, और वहा से अपने लिए एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक्स उठाना हैं, उस प्रोडक्ट से रिलेटेड कंटेंट आपको अपने यूट्यूब चैनल पर बनाना हैं।  उस लिंक्स को description मैं छोड़ना हैं। लोग आपके suggestion  के कारण उस लिंक के जरिये वो प्रोडक्ट ख़रीदिंगे।  और उस प्रोडक्ट पर जो कमीशन हैं वो आपको मिलेगा।  

सोशल मीडिया

social media का उपयोग लोग दो तरीको से होता है. पहला – अधिकतम लोग इसका प्रयोग टाइम पास के लिए करते हैं, पर कुछ लोग सोशल मीडिया का उपयोग पैसा कमाने के लिए करते हैं।  और उसमे एफिलिएट मार्केटिंग का बहुत ही बड़ा रोल हैं।

  सोशल मीडिया मैं एफिलिएट मार्केटिंग से  पैसा कामने के लिए आपको – अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जानना बहुत जुरूरी हैं।  सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स की बात  की जाए तो कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार हैं –

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लिस्ट – 

  • Facebook 
  • Instagram 
  • Twitter
  • Pinterest 
  • linkedin
  • Tumblr
  • Wattpad 
  • Telegram
  • Reddit 
  • Quora 
  • Skype

जितने भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स हैं उन सब मैं जाकर एक स्ट्रेटेजी के साथ अपना एफिलिएट लिंक्स छोड़ सकते हैं।  और जब लोग उस लिंक के जरिये प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे तो आपको कमीशन मिलेगा।

Best affiliate programs की list –

Affiliate programs यह वो वेबसाइट ( platform) होती हैं,  जो affiliate प्रोडक्ट  प्रोवाइड करते हैं। अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग करनी हैं तो आपको एफिलिएट platforms की जरूरत होगी । जहा से आप एफिलिएट प्रोडक्ट उठा सकते हैं। इन वेबसाइट्स मैं आपको अलग अलग कैटेगरी वाले प्रोडक्ट मिलेंगे जो आपकी niche ( category) से रिलेट करते हैं।

तो आज हम आपको top 10 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे  जो affiliate product प्रोवाइड करती हैं।

टॉप 10 एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट लिस्ट –

  1. Flipkart affiliate program
  2. Hostinger affiliate program
  3. GoDaddy Affiliate program
  4. Shopify affiliate program
  5. Big rock 
  6. E-day partner network
  7. Amazon Associate
  8. Convert kit
  9. Click bank
  10. Giddy up

इसे भी पढ़े – दुनिया की top 10 एफिलिएट मार्केटिंग websites की लिस्ट, जाने विस्तार से?

Affiliate मार्केटिंग के मॉडल – 

यह एफिलिएट मार्केटिंग के वो मॉडल वो मॉडल हैं जिनके बेस पर affiliates  को पेमेंट की जाती हैं। यह अलग – अलग प्रकार के मॉडल होते हैं जो वेंडर प्रदान करता हैं।  जिनकी लिस्ट इस प्रकार हैं –

affiliates मॉडल  के टाइप्स – 

  • PPC ( PAY PER CLICK ) – इस मॉडल मैं आपको per क्लिक के हिसाब से पेमेंट किया जाता हैं। आपने जो एफिलिएट लिंक उठया हैं उस पर कितने क्लिक आये हैं उस बेस पर आपको पेमेंट किया जाता हैं।  
  • PPL ( PAY PER lead ) – इस मॉडल मैं हमें per lead के हिसाब से पेमेंट किया जाता हैं। इसमें हम जब एफिलिएट websites को लीड देते हैं तब हमें वो per लीड के हिसाब से पेमेंट करते हैं 
  • PPS ( PAY PER SALE ) –  यह एक ऐसा मॉडल है, जो एफिलिएट मार्केटिंग मैं सबसे ज्यादा यूज़ होता है।  क्योकि इस मॉडल मै  scam होने के चान्सेस बहुत कम होते हैं।  क्योकि इसमें आपको per सेल पर पेमेंट किया जाता हैं। 
  • Sitewide commission –  यह एक ऐसा मॉडल हैं जिसमें आपको sidewide पर कमीशन मिलता हैं।  जैसे – आपका कोई एफिलिएट लिंक A  किसी वेबसाइट पर लगा  हैं उस लिंक  पर यूजर ने  क्लिक किया और वो  एफिलिएट लिंक amazon का हैं।  यूजर ने प्रोडक्ट A को नहीं ख़रीदा, पर अमेज़न से कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीद  लिया।  पर यूजर आया हैं आपके एफिलिएट लिंक से तो  आपको भी कमीशन मिलेगा।  यही side-wide  कमीशन हैं। 
  • One time commission – यह  एक ऐसा मॉडल हैं जिसमे हमें one टाइम कमीशन मिलता हैं।  एक बार एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचा और पेमेंट।  एक बार मैं कमीशन मिलता हैं। 
  • Recurring commission – यह एफिलिएट मार्केटिंग  का एक ऐसा कमीशन मॉडल हैं। जो subscription बेस्ड प्लान पर चलता है। जैसे – हमने hostinger की होस्टिंग का एफिलिएट लिंक लिया और एक बन्दे ने इस लिंक से होस्टिंग खरीदी।  ये होस्टिंग एक महीने के लिए वैद्य थी, फिर हमको लगातार इसे  रेनू करना हैं अपने एफिलिएट लिंक के जरिये।   इस प्रकार हमें रेकरिंग कमीशन मिलता है।

अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को कैसे  प्रमोट करें – 

अगर  आपको अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करना नहीं आता है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा नहीं कमा सकते।  क्योकि यह एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा फेक्टर है।  आपने सब कुछ कर लिया, एफिलिएट वेबसाइट मैं sign up, वह से प्रोडक्ट को उठाया? फिर आप क्या करंगे आपके पास उस एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए sources होने चाहिए।  जहा पर आप अपने एफिलिएट लिंक ( प्रोडक्ट ) प्रमोट करंगे। 

इसलिए बिना  sources के आप एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर सकते।  इसलिए आज हम आपको  5  ऐसे तरिके बताएंगे जिनके जरिये आप   affiliates प्रोडक्ट को प्रमोट ( सेल ) कर  सकते है। 

5 तरिके जिनसे आप  एफिलिएट  प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है –

  • SEO 
  • सोशल मीडिया 
  • EMAIL LIST 
  • WEBINAR 
  • PAID ADS 
  1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO ) 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा तरीका हैं जो एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने का सबसे  better तरीका माना  जाता हैं।  क्योकि यह एक useful  तरीका हैं जिससे हम अपने प्रोडक्ट को ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट पर लगाकर कमीशन पा सकते है।  क्योकि जब किसी पेज का seo होगा तब वेबसाइट पर विज़िटर आएँगे और chance  बनते हैं की वो एफिलिएट लिंक के जरिये प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे। 

 2. सोशल मीडिया 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी आप अपने एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट कर सकते है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर youtube एक सबसे बेहतर तरीका हैं जिससे आप एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते   हैं।  इसमे आप  consultancy के साथ प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। इसके  अलावा  कई सरे ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मैं जिन पर आप  प्रमोशन कर सकते हैं।  जैसे – facebook, instagram , pinterest, tomblr, telegram etc. 

3. Email list 

Email list ये भी एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप affiliates मार्केटिंग कर सकते हैं।  आपके पास ज्यादा  से ज्यादा ईमेल लिस्ट होना जरुरी हैं।  जिससे आप इन emails पर अपने affiliates प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाए।  

4 . Webinar 

वेबिनार यह एक तरीका हैं, जिसके जरिये लोग अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं। जैसे – मैंने एक वेबिनार सेट किया यह वेबिनार best tool  for digital marketing से रिलेटेड था।  इस वेबिनार को 500 लोगो ने antend किया, जिसमे से 100 लोगो ने डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड tools का subscription लिया।  इस प्रकार मैंने recuring कमीशन के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से रुपया कमाया।  

5 . ADS 

एड्स जो एक ऐसा तरीका हैं प्रमोशन का जिसमें आपको स्ट्रेटेजी की जरुरत पड़ती हैं।  बिना स्ट्रेटेजी के आप एड्स के जरिये एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट तो कर सकते हैं पर जितना रुपया आपने एड्स पर लगाया होगा उससे कम आपका  कमीशन  रहता हैं।  इसलिए इस तरिके मैं आपको  एक रणनीति के साथ एड्स को रन करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना हैं।  

अगर पेड एड्स की बात करें तो फेसबुक & इंस्टाग्राम पर आप फेसबुक एड्स मैनेजर के जरिये एड्स रन कर सकते हैं। तथा गूगल के सभी प्लेटफार्म पर और वेबसाइट पर आप पेड एड्स गूगल एड्स मैनेजर के जरिये चला सकते हैं।

Affiliate marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है ।

यह एक ऐसा सवाल हैं जो हर किसी के मन में रहता हैं, लोगो को यह जानना होता हैं की affiliate मार्केटिंग से हम कितने रुपए तक कमा सकते हैं । तो यह एक ऐसी मार्केटिंग हैं जिसमें earning की कोई भी लिमिट नही रहती। इससे आप unlimited earning कर सकते हैं। ये डिपेंड करता हैं आपके product और आपके  audience पर। अगर आपके पास audience हैं audience का आप पर भरोसा हैं। तो आप आसानी से यहा से earning कर सकते हैं

अगर monthly income की बात करें तो आप यहां से लगभग 10000 से 100000 रूपये तक कमा सकते हैं ।

 एफिलिएट मार्केटिंग में future scope –

अगर affiliate marketing में future की बात की जाए तो इसमें फ्यूचर मैं स्कोप की कमी बिलकुल नही हैं। जिस प्रकार ऑनलाइन मार्केटिंग बड़ रही हैं, हर किसी को अपना  प्रोडक्ट सेल करना हैं और वो सेल्स affiliate marketing लाती हैं। जैसे-  अगर vendor को अपने प्रोडक्ट को सेल करना हैं तो उसके पास सिर्फ दो तरीके होते हैं। एक तो वो खुद के जरिए बेचेगा या वो affiliates की सहायता लेगा । Vendor के पास ऑडियंस नही होती इसलिए वो affiliates की हेल्प से अपने प्रॉडक्ट को सेल करता हैं।

इसलिए इस मार्केटिंग में future स्कोप की कमी बिलकुल नही हैं । फिर भी आज हम आपको कुछ आंकड़े के बताएंगे की इसमें future में स्कोप कितना हैं-

  • अगर ऑनलाइन सेल्स की बात की जाए तो 15 -20% सेल्स affiliate marketing के जरिए अति हैं।
  • IAMAI ( internet & mobile association of India ) के मुताबिक affiliate marketing industry 2025 तक 825 मिलियन पार करने जा रही हैं ।
  • बडी से बडी company भी affiliates marketing का सहारा लेती हैं जैसे – Amazon, Flipkart, hostinger etc. 

FAQ –

साधारण भासा मैं एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग जो एक कमीशन बेस्ड मार्केटिंग हैं । इस मार्केटिंग मैं हम दूसरो के प्रोडक्ट और सर्विस का promotion करते हैं । और इसके बदले हमें कुछ कमीशन मिलता हैं । यही एफिलिएट मार्केटिंग हैं ।

क्या बिना investment के affiliate marketing से पैसा कमा सकते हैं?

इसका उत्तर हैं जरूर । Affiliate marketing में आप बिना  1 rupye खर्च किए अर्निंग कर सकते है इस मार्केटिंग मैं पूरा खेल ऑडियंस का हैं । अगर आपके पास ऑडियंस ( यूजर ) हैं तो आप आसानी से affiliate मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं।

 किसी भी Affiliate program मैं average कमीशन कितना रहता हैं?

किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम्स मैं जो एवरेज कमीशन रहता हैं वह लगभग 5 से 30 % रहता हैं।

क्या  एफिलिएट प्रोडक्ट  को  प्रमोट करने के लिए वेबसाइट जरुरी हैं?

इसका उत्तर हैं नहीं।  बिना वेबसाइट के भी हम एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं  तथा एफिलिएट कमीशन पा सकते हैं।

क्या हम मोबाइल के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?

इसका उत्तर हैं जरूर । हम mobile के जरिए भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ।  आप मोबाइल के जरिए भी एफिलिएट प्रोडक्ट को  विभिन्न प्लेटफार्म्स  पर प्रमोट करके  कमीशन पा सकते हैं । 

 

आसा होगी की आपको हमारे इस आर्टिकल के संबंधित चीजों के बारे में पता चल गया होगा । जैसे – affiliate marketing in hindi, क्या है , यह कैसे काम करता है, & affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए इतियादी। अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट के ब्लॉग को subscribe कर सकते हैं तथा हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं ।

thank you ।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top