google ads क्या हैं – गूगल एड्स मैनेजर जो एक गूगल का एड्स मैनेजर हैं जिसकी मदत से हम गूगल के सभी paltforms पर paid advertisement कर सकते हैं। गूगल एड्स जिसे google adwords के नाम से भी जाना जाता जाता हैं।
अगर आपको गूगल एड्स मैनेजर के बारे मैं पता नहीं हैं तो आज आपको हम इस आर्टिकल मैं गूगल एड्स के बारे मैं हर एक जानकारी देने की कोशिश करंगे। तो शुरू करते हैं –
Google ads क्या हैं ( गूगल एडवर्ड क्या है ) –
google ads यह google का एक software या tool हैं , (जिसका ) उपयोग google के सभी platform मैं paid ads को run करने के लिए किया जाता हैं google ads manager से google के सभी platform पर विद्यापन को manage किया जाता हैं, जैसे – जैसे marketing बढ़ रही हैं, competition भी बढ़ रहा हैं, इसलिए लोग paid विद्यापन की तरफ जाना ज्यादा prefer कर रहे हैं।
आजकल paid विद्यापन हर platform पर run किये जाते हैं, लेकिन google पर traffic जायदा होने के कारण लोग google ads का उपयोग करते हैं, गूगल एड्स के जरिये हम सर्च इंजन मार्केटिंग भी कर सकते हैं, जिसमें हम सर्च इंजन पर पेड एड्स रन करते हैं।
google ads क्यों impotant हैं?
google ads यह एक ऐसा प्लेटफार्म या तरीका हैं। जिससे हम बड़ी आसानी से अपने वेबसाइट / पेज को SERP पर रैंक करा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यह हैं, की इसमे वेबसाइट रैंक होने मैं समय नहीं लगता जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के मुक़ाबले काफी तेज हैं।
अगर हमको अपने प्रोडक्ट को जल्दी सेल करना हैं तो पहले हमें उसे SERP पर रैंक करना होगा। और ये रैंक्स गूगल पर गूगल एड्स से की जाती हैं। जिससे हमारा प्रोडक्ट SERP पेज पर शो होता हैं, जिससे वह लोगो को दिखेगा, जिसके कारण उसके सेल होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं। इसलिए गूगल एड्स महत्पूर्ण हैं।
Types of google ads in Hindi-
- Search ads
- Display ads
- Shopping ads
- App install ads
- Video (youtube ) ads
- hotel ( map) ads
search ads-

Search ads google के search engine results page (SERP) page पर दिखने वाले ads हैं जो google ads manager से operate किये जाते हैं. यह गूगल विद्यापन के सबसे valueble ads मैं से एक हैं, search ads मैं सबसे ज्यादा click और conversion की संभावना रहती हैं, क्योकि इसमें लोग जो query करते हैं उन्हें उनकी query के results show किये जाते हैं।
Paid display ads
display ads जिसे हम banner ads के नाम से भी जानते हैं. जो website मैं show होता हैं google ads manager से जितने भी विद्यापन run होते हैं, उनमें से सबसे कम conversion rate banner ads का हैं display ads user की query से match नहीं करते, इसलिए banner ads मैं बेनिफिट होना थोड़ा मुश्किल हैं।
display ads को चलाने के लिए आपको अपनी website का (google ads sence) approval लेना पड़ेगा, google ads sence approve होने के बाद आप अपने website पर banner ads चला सकते हैं सिर्फ आप अपनी website पर विद्यापन नहीं चलाएंगे लोग भी आपकी website पर banner ads run करंगे।
shopping ads

shopping ads यह google के search engine results page (SERP) पर दिखने अवले ads हैं इन विद्यापनो को भी google ads manager से operate किया जाता हैं. जब हम कोई शॉपिंग रिलेटेड query करते हैं तो shopping का एक section दीखता हैं जिसमे shopping विद्यापन दीखते हैं।
shopping ads पर conversion rate हमेशा बढ़िया रहता हैं, क्योकि shopping ads लोगो को उनकी query के solution दिखाए जाते हैं। इसलिए इनका कन्वर्शन रेट बहुत बढ़िया रहता हैं।
paid app install ads-
app install ads ये ads भी gooogle ads manager से operate किया जाता हैं. यह गूगल विद्यापन के through run होने वाला एक ऐसा adsहैं. that google के कई platform पर दीखता हैं. जैसे
app को install करने वाले विद्यापन इन platform पर दीखते हैं-
- google search engine results page ( serp)
- google ‘s play store
- you tube
video ( youtube ) ads –
youtube विद्यापन जिन्हे हम video विद्यापन नाम से जानते हैं youtube जो google की एक property जो google के अलावा traffic के मामले मैं आगे रहती हैं youtube पर इतना traffic की आप अपनी marketing paid और unpaid दोनों माध्यम सकते हैं पर जितना conversion paid माध्यम मैं हैं उतना unpaid मैं नहीं हैं इसी कारण लोग अपनी marketing को youtube पर paid माध्यम से करना चाहते हैं.
you tube मैं जितने भी प्रकार विद्यापन run होते हैं वो सभी गूगल विद्यापन manager से चलाए जाते हैं you tube पर अलग अलग प्रकार के विद्यापन चलाए जाते हैं जिनकी सूचि इस प्रकार से हैं
different types of youtube ads-
- skippable in-stream ads
- non-skippable in-stream ads
- bumper ads
- feed ads
- skippable in stream ads
skippable in stream ads यह ads youtube पर चलाए जाते हैं ये stream के अन्दर चलने वाले ads हैं जब भी हम youtube कोई start करते हैं हैं तब हमें video सुरु होने से पहले जो ads दिखते और 5 सेकंड बाद हम उन ads को skip कर सकते वो ads skippable in stream ads हैं ,
2. non skippable in stream ads-
non – skipppable in stream ads यह ads भी stream के अंदर दिखने वाला ads हैं पर इन ads को हम skip नहीं कर सकते , जितनी video advertiser ने set की हैं, उतने समय तक हमको video देखना होगा , non – skipppable in stream ads की एक लिमिट हैं अगर हम इस ads को चला रहे हैं तो हम 15 सेकंड से ज्यादा इस ads मैं video नहीं चला सकते।
3. bumper ads-
bumper ads भी video के अंदर दीखने वाला एक ads हैं इस ads का प्रयोग advertiser बहुत करते हैं क्योकि ads का coversion rate बहुत काम हैं इसका सबसे बढ़ा कारण इसकी limit हैं इस ads limit स्रिफ 6 सेकंड हैं, इस ads मैं सिर्फ 6 सेकंड के video को run कर सकते हैं .
4. feed ads ( discovery ads)-
feed ads यह youtube मैं run होने वाले ads हैं feed ads कभी भी stream मैं show नहीं होते youtube की feed मैं दीखते हैं यह youtube के तीन feed मैं दीखते हैं
- home feed
- search feed
- watch feed

मैं सावन सिंह एक professional डिजिटल मार्केटर हु। मैं डिजिटल मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी को प्रदान कराता हु। मुझे डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड मैं करीब 1-2 साल का अनुभव हैं, और मैं इस अनुभव के साथ आपको जानकारी देता हु।
Thank you.