social media marketing in Hindi ?
social media marketing ( SMM) जितने भी social media के platform हैं उनमें मार्केटिंग करना (SMM) हैं. सोशल मीडिया मार्केटिंग यह online marketing का हिस्सा हैं, इसमें हम अपनी marketing को सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं.आज हम आपको इस ब्लॉग मैं social media marketing in Hindi के बारे मैं हर एक जानकारी को explore करके बताएंगें। additionally, चीजों को optimize करना भी बताएंगे।



जैसे – जैसे दुनिया आगे बढ़ रही हैं इंटरनेट का उपयोग भी बढ़ता जा रहा हैं आजकल internet लोगो की जरुरत बन चुकी हैं.लोग अधिकतम समय इंटरनेट पर गुजारते हैं. therefore प्रस्थितियो को देकते हुए अधिकतम marketer अपनी मार्केटिंग को ऑनलाइन लाना चाहते हैं, online marketing का एक महत्पूर्ण हिस्सा सोशल मीडिया मार्केटिंग भी हैं.
social media दो सब्दो से मिलकर बना हुआ हैं social + media ,ये term आजकल हर किसी की जुबान मैं हैं| आजकल जो भी आदमी इंटरनेट का उपयोग करता हैं| वह दिन के 1 -2 घंटे social media पर जरूर बीताता हैं therefore , marketer अपनी marketing को सोशल मीडिया पर लाना चाहते हैं .
consequently , आसा होगी की आपको social media marketing in Hindi के बारे मैं पता चल गया होगा।
सोशल मीडिया पर marketimg दोनों तरीको से की जाती हैं (paid vs organic ) ?
paid marketing vs organic marketing?
| paid marketing | organic marketing |
| 1. paid marketing ads से होती हैं| | 1 . organic मार्केटिंग profile / page / group से होते है| |
| 2 . paid marketing मैं हम अधिकतम( ज्यादातर ) लोगो तक पहुंच सकते हैं| |
2 .organic ( unpaid ) मार्केटिंग मैं limited लोगो तक ही पहुंच पाएँगे| |
| 3 .हमारी visibility इसमें ज्यादा होगी, because visibility ज्यादा होगी तो furthermore (साथ – साथ ) click भी increase होंगे | |
3 . इसमें visibility( दृश्यता ) limited लोगो तक ही होगी, therefore visibility decrease होगी so click भी decrease होंगे | |
if, हमें social media पर मार्केटिंग करनी है so, हमें paid marketing तरफ जाना पड़ेगा , जितने भी social media के प्लेटर्फोर्म हैं उन मैं paid marketing की जा सकती हैं. जैसे -faceboook , instagram , twitter , you tube , linkedin , pinterest ,etc,
सिर्फ आप ads को run करके सोशल मीडिया पर properly marketing नहीं कर सकते। additionally, एक strategy के साथ काम करना पड़ेगा. without, strategy के आप maximum conversion नहीं ला सकते. but, हम एक ही strategy पर निर्भर नहीं रह सकते। हमें हर प्लेटफार्म के लिए अलग – अलग strategy बनानी पड़ेगी,
best social media marketing platform `
SMM marketing on facebook
facebook जो सोशल मीडिया का सबसे पूराना प्लेटफार्म हैं और सबसे पसंदीदा social media platform मैं से एक हैं social media मैं marketing करने के लिए ये प्लेटफार्म सबसे top platform मैं आता हैं. इसमें प्रति महीने यूजर की संख्या 2 .7 बिलियन से भी ज्यादा हैं| then, मार्केटर इन यूजरो का फायदा उठाकर अपनी marketing को फेसबुक पर ला रहे हैं. facebook पर both, type की मार्केटिंग की जाती हैं paid ads unpaid?
1 . paid marketing on facebook
फेसबुक पर paid marketing ( Facebook ads manager )से की जाती हैं faacebook पर जितने भी एड्स run हो रहे हैं वो सभी एड्स फेसबुक ads से manage aur oprerate किये जाते हैं| because, आपके मन मैं ये सवाल उठ रहा होगा की faceboook ads manager क्या है , यह, एक फेसबुक का tool या एक app हैं जिसका आप आसानी से उपयोग करके फेसबुक पर ads चला सकते हैं |
however, इसके लिए आपको फेसबुक एड्स मैनेजर का एक tutorial देखने की जरुरत हैं जिसमें आप इसके बारे मैं पढ़ सकते हैं. consequently, ( परिणामस्वरूप ) आप इसे आसानी से चला सकते हैं


फेसबुक पर हम किसी भी टाइप का campaign ( ads ) चला सकते हैं जैसे- आप ऊपर फोटो मैं देख प् रहे हँगे की अलग अलग टाइप के objective होते हैं आपकी deemand के हिसाब से campaign बनाये गए हैं. अगर आपको अपने product की awareness को फैलाना हैं. if ,आपको ब्रांड awareness campaign की तरफ जाना होगा , इस प्रकार आप किसी भी का campaign ( ads ) चला सकते हैं |
2 . unpaid ( organic ) marketing on facebook
इस marketing मैं हम अपनी मार्केटिंग को organic तरिके से करते हैं जैसे – फेसबुक प्रोफाइल मैं अपना product डालके , फेसबुक पेज मैं अपनी product की marketing करके , facebook group मैं लोगो को एक साथ जुटाकर marketing करना, etc | इस marketing की सबसे बढ़ी जो weakness ( कमजोरी ) हैं वह हैं इसकी reach , इस मार्केटिंग से हम अधिकतम लोगो तक नहीं पहुंच सकते | but, स्ट्रेटेजी का altogether (पूरी तरह )उपयोग करके आप मार्केटिंग कर सकते हैं .
both मार्केटिंग मैं आपको strategy की जरुरत पड़ती हैं, furthermore ( साथ ही ) ये पता होना जरुरी हैं की फेसबुक पर कौन सी चीजे चलती हैं जैसे – long video , reel |
facebook पर हमेसा से ही long video चलते आ रहे हैं इसी लिए हमें अपना content long video मैं डालना होगा और हमें हमेसा atractive content बनाना हैं जिससे लोग हमारे landing पेज मैं जा सके। consequently, स्ट्रेटेजी के साथ काम करके conversion ला सकते हैं
social media marketing on instagram
इंस्टाग्राम यह एक ऐसा प्लेफॉर्म जो कुछ सालो से trending मैं चला आ रहा हैं 2010 मैं launch हुआ ये platform कुछ सालो तक invisible (अदृश्य) ) रहा , पहले इस प्लेटफार्म मैं traffic तो था पर उस समय फेसबुक का दबदबा था| previous 2 – 3 सालो मैं इस प्लेटफार्म ने जो रप्तार पकड़ी हैं वो विश्वास करने योग्य नहीं हैं , अभी इंस्टाग्राम पर 1 .08 अरब से भी ज्यादा monthly यूजर हैं. furthermore इंस्टाग्राम भी फेसबुक की ही property हैं .
therefore, इस ट्रैफिक का फायदा उठाके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन( डिजिटल ) मार्केटिंग सकते हैं इस प्लेफॉर्म मैं भी ads को facebook ads manager से चलाया जाता हैं facebook ads manager से social media के दो hub- facebook , instagram पर हर एक ads को यही से manage किया जाता हैं|


Facebook ads manager से हम इंस्टाग्राम के- feed, search feed, reel, stories, in-stream, etc | इन सभी जगहों ads को run कर सकते हैं हम आपके लिए अगले blog मैं facebook ads manager का उपयोग करना सिखाएंगे , facebook ads manager को easy usable बनाया हैं जिससे कोई भी अपनी मार्केटींटग को (insta .) , (face. ) bot and पर कर सके |
marketing on youtube
youtube एक वीडियो sharering प्लेटफार्म हैं जिसमें आप भी अपने अपने videos को डाल यह प्लेटफार्म बिलकुल फ्री हैं जिसके लिए आपको कोई रूपये देने की जर्रूरत नहीं पड़ती , सोशल मीडिया मैं मार्केटिंगम के लिए सबसे batter प्लेफॉर्म माना जाता हैं , youtube सिर्फ एक ऐसा प्लेटफार्म मैं जिसमे आप unpaid मार्केटिंग सबसे batter तरिके से कर सकते हैं ,


youtbe मैं मार्केटिंग करने के लिए स्ट्रेटेजी के साथ काम करना होगा, की हमें समझना होगा की youtube पर लोग क्या देखना पसंद करते हैं इस हिसाब से हमें अपने content को creat करना होगा , आपको पता होगा की यूट्यूब पर videos के अलावा कोई भी चीज नहीं चलती , यूट्यूब पर लॉन्ग वीडियो , शार्ट वीडियो , का की दबदबा रहा हैं |
हमें यूट्यूब मार्केटिंग के लिए यूट्यूब की funnel को समझना होगा , what is youtube funnel ?


यूट्यूब पर हमें unpaid मार्केटिंग के लिए funnel का इस्तेमाल करना हैं यह एक time taking प्रोसेस है properly funnels का इस्तेमाल करके consequently conversion ला सकते हैं , जिसका इस्तेमाल मार्केटर करते आ रहें हैं दूसरा तरीका हैं यूट्यूब मैं मार्केटिंग करने का paid मार्केटिंग, जिसमे आपको रिजल्ट्स quick (जल्दी ) मिलते हैं ,but इसमैं longtime रिजल्ट्स नहीं मिलते। compare that , unpaid marketing .
youtube paid marketing
youtube पर paid मार्केटिंग google ads के थ्रू की जाती हैं आपने कहि न कहि google ads तो नाम तो सुना ही होगा। if ,आपको गूगल ads के बारे मैं मैं पता नहीं हैं तो हमने आपके लिए google ads का blog लिखा हैं आप उसे पढ़ सकते हैं
marketing on twitter
twiter ये नाम अपने कहि कहि सुना या देखा होगा , आप मैं से कई लोग इसका use भी करते होंगे| यह एक मुक्त सामाजिक संचाल व सूछ्म चिट्टाकारी सेवा हैं यहां आप मुक्त रूप से ट्वीट को एक दूसरे को आसानी से भेज सकते हैं twitter पर unpaid मार्केटिंग का उपयोग किया जाता हैं. यहां पर आप paid मार्केटिंग बहुत कम देखिंगे ,
twitter पर भी हमें स्ट्रेटेजी की जरुरत पड़ती हैं ट्विटर पर # tags का का बड़ा बोलबाला हैं जिसके जरिए आप मार्केटिंग कर सकते हैं. hashtags (#) का properly use हमें अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सकता है, hashtags को रिसर्च करके हमें उसका use करना हैं. consequently, आप conversion ला सकते हैं
आसा होगी की आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे मैं Hindi मैं पता चल गया होगा, की social media marketing in Hindi क्या हैं. और कितने प्लेटफार्म पर ये मार्केटिंग की जाती हैं और कैसे की जाती है. if, आप यह सोच रहे हैं की social media marketing के लिए english की जरुरत पड़ती हैं तो आपको बता दे की Hindi से भी आप बड़ी आसानी से मार्केटिंग कर सकते हैं.
if , आपको इस content से कुछ भी जानकारी मिली हो तो इसे शेयर करेअगर आपको कुछ भी चीज जाननी हो तो आप कमेंट सेक्शन पर पूछ सकते हैं thaks you
furthermore (साथ ही साथ ) आप Hindi मैं यह भी पढ़ सकते हैं।
click now
curious knowledge