What is micro-blogging

Rate this post

micro-blogging यह blogging का ही एक रूप हैं, यह एक छोटे शब्दो मैं होने वाली ब्लॉग्गिंग हैं, इसलिए हम इसे micro-blogging कहते हैं। इस ब्लॉग्गिंग मैं जो content होता हैं वह शार्ट फॉर्म मैं होता हैं। micro – blogging की सरल रूपी परिभाषा ये हैं की लोगो को short format मैं information देना, यही micro-blogging हैं।

what is micro-blogging

आज हम आपको ब्लॉग्गिंग के शार्ट रूप माइक्रो-ब्लॉग्गिंग के बारे मैं तथा, किन – किन platforms से माइक्रो- ब्लॉग्गिंग की जाती हैं, माइक्रो – ब्लॉग्गिंग किस-किस फॉर्मेट मैं हो सकती हैं। आदि।

Definition of micro-blogging?

“किसी भी इनफार्मेशन को शार्ट फॉर्म मैं देना माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कहलाता हैं। micro-blogging मैं शार्ट massesing , शार्ट पोस्ट के जरिये हम लोगो को info. देते हैं। आज माइक्रो – ब्लॉग्गिंग बड़ी तेजी से वृद्धि कर रही हैं। क्योकि लोगो को आजकल lenthy content पड़ने से ज्यादा शार्ट content जिसमें पुरे अर्थ का भाव स्पष्ट हो, उसे पड़ने मैं ज्यादा रूचि हैं। “

माइक्रो -ब्लॉग्गिंग यह किसी भी फॉर्म मैं हो सकता हैं, जरुरी नहीं की यह सिर्फ text के फार्म मैं हो।

Growth of micro-blogging

जैसे जैसे सोशल मीडिया का use बाद रहा हैं वैसे -वैसे माइक्रो -ब्लॉग्गिंग का रूप भी तेजी से बाद रहा हैं। आप सोच रहे होंगे की माइक्रो- ब्लॉग्गिंग का सोशल- मीडिया से क्या नाता। लेकिन नाता हैं, आपको पता सोशल – मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक , इंस्ट्रग्राम , ट्विटर , linkedin , pintereste, tumblr ये सभी प्लेटफार्म एक माइक्रो- ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म हैं। जिनमें माइक्रो – ब्लॉग्गिंग की जाती हैं इन सभी पलटफोर्म मैं अलग अलग रूप से माइक्रो – ब्लॉग्गिंग की जाती हैं।

प्रमुख कारण जिनसे मिक्स्रो -ब्लॉग्गिंग की वृद्धि हो रही हैं

  • सोशल मीडिया का उपयोग
  • इंटरनेट का बढ़ता उपयोग
  • Short content
  • All फॉर्म ऑफ़ content available
  • Infografic का उपयोग
  • SHORT VIDEO का बढ़ता रूप
  • IMAGE का बढ़ता रूप

माइक्रो – ब्लॉग्गिंग के प्रमुख प्लेटफार्म।

माइक्रो – ब्लॉग्गिंग जो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिये सबसे ज्यादा उपयोग होता हैं। इसके प्रमुख पलटफोर्म सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही हैं। जिन्हें हम आज बताएंगे।

  1. FACEBOOK
  2. INSTAGRAM
  3. TWITTER
  4. TUMBLR
  5. PINTEREST

Facebook micro-blogging

इस प्लेटफार्म से हम आसानी से माइक्रो – ब्लॉग्गिंग सकते हैं। फेसबुक पर हमें माइक्रो – ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक स्ट्रेटेजी के साथ काम, जिसमें हमें ये समझना जरुरी हैं की फेसबुक पर किस टाइप का content चलता हैं। उसी प्रकार हम स्ट्रेटेजी को बनाएंगे।

फेसबुक पर हमें content को शार्ट वीडियो , इमेज , और कैप्शन के जरिये हम माइक्रो – ब्लॉग्गिंग कर सकते है।

Instagram micro-blogging

Instagram ऐसा प्लेटफार्म जो अब तक का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला प्लेटफार्म है, इसकी प्रचालित प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इस प्लेटफार्म मैं हमें माइक्रो- ब्लॉग्गिंग करने के लिए इस पर चल रहे ट्रेंड समझना होगा। की इंस्टाग्राम पर किस चीज का ट्रेंड चल रहा हैं।

इस प्लटफॉर्म पर माइक्रो – ब्लॉग्गिंग के लिए content को reel के फॉर्म मैं , imgae और caption फॉर्म मैं डालना होगा। इसमें सबसे ज्यादा reels का बोलबाला हैं reels के जरिये हम आसानी से माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

Twitter micro-blogging

twitter जो अपने ट्वीट के लिए फेमस हैं। इसमें हम ट्वीट के जरिये हम लोगो को nfo. सकते हैं, इस प्लॅटफॉम की तेजी बढ़ती ही जा रही हैं जिसके कारण इस पर ट्रैफिक आता जा हैं। इसका फायदा हम माइक्रो- ब्लॉग्गिंग मैं कर सकते हैं।

इसमें हमें content को ट्वीट के रूप मैं , वीडियो , और शार्ट कैप्शन के जरिए हम माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। इसमें हमीं अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना हैं, तो हमें properly तरिके से hash – tag का उपयोग करना होगा।

Tumblr miccro- blogging

tumblr यह एक प्लेटफार्म हैं, जो धीरे – धीरे सोशल – मीडिया मैं फैल रहा हैं। यह सोशल मीडिया के साथ – साथ एक माइक्रो – ब्लॉग्गिंग प्लॅटफॉम भी हैं। इसमें भी हम स्ट्रेटेजी के साथ काम करके माइक्रो- सकते हैं। इसमें हमें content को top quality imgae, highly efctive caption, और video सब का use करके हम माइक्रो – ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

Pinterest micro-blogging

यह एक ऐसा प्लाटफोर्म हैं जहा सबसे ज्यादा conversion के chances हैं। इस प्लॅटफॉम से हम माइक्रो – ब्लॉग्गिंग बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं। क्योकि यह एक ऐसा प्लाटफोर्म है. जो तीन चीजों का कॉम्बिनेशन हैं। पिनटेरेस्ट ( सोशल मीडिया प्लॅटफॉम + सर्च इंजन +माइक्रो- ब्लॉग्गिंग प्लॅटफॉम ) यह तीन चीजें पिनटेरेस्ट के अंतर्गत आती हैं।

पिनटेरेस्ट मैं हमें content को ( top quality इमेज, टॉप quality वीडिओ, इन्फोग्राफिक ) इनका ठीक तररह से उपयोग करके इस प्लॅटफॉम मैं हम माइक्रो- ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

curious knowledge

curious knowledge मैं आप सभी लोगो का स्वागत है। डिजिटल मार्केटिंग , टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट के ब्लॉग सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.