different types of digital marketing -tutorials

types of digital marketing
Rate this post

digital marketing को जिन – जिन तरीको से किया जाता हैं, वही types of digital marketing हैं। जैसे – SEO, PPC, CONTENT MARKETING, SMM, E-MAIL MARKETING, AFFILIATE MARKETING, & MOBILE MARKETING.

digital marketing यह वो मार्केटिंग हैं जिसे online तरीके से किया जाता हैं, जितने भी प्रोडक्ट ऑनलाइन तरिके से बिक रहे हैं, उन सब मैं डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल हो रहा हैं। अलग – अलग तरीके से की गई डिजिटल मार्केटिंग ही types types of digital marketing हैं।

what is digital marketing?

“डिजिटल मार्केटिंग यह ऑनलाइन मार्केटिंग का एक रूप है, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से व्यापार किया जाता है . उत्पाद को ऑनलाइन बेचना या दिखाना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है”। आज हम आपको बताएंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है, यह कैसे काम करती है, डिजिटल मार्केटिंग की प्रोसेस , & डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिये किया जाता हैं .

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं, यह कैसे काम करती हैं, और ये किस तरह से बढ़ रही हैं जानना हैं तो आप इस ब्लॉग को पड़ सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं और यह कैसे काम करती हैं

types of digital marketing

digital marketing को कई तरीको से किया जाता है, जिनमे से आज हम आपको 7 इम्पोटेंट types of digital marketing के बारे मैं बताएंगे, जिनका इस्तेमाल डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया मैं सबसे ज्यादा किया जाता हैं। तो शुरू करते हैं-

types of digital marketing

content marketing?

content marketing यह एक ऐसा टर्म हैं जो मार्केटिंग का बेस हैं। बिना content के मार्केटिंग & सेल्स करना असंभव हैं, चाहे वह मार्केटिंग ट्रेडिशनल हो या डिजिटल दोनों तरह की मार्केटिंग मैं हमें content की जरुरत पड़ती हैं। हम किसी भी टाइप की डिजिटल मार्केटिंग कर रहे हैं . जैसे – गूगल एड्स , फेसबुक एड्स, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, email marketing, & मोबाइल मार्केटिंग किसी भी मार्केटिंग मैं अगर हमारे पास content नहीं हैं, तो हम मार्केटिंग नहीं कर सकते हैं।

यह एक ऐसी मैर्केटिंग हैं, जिसके बिना सेल्स ला पाना मुश्किल हैं। इसलिए content को मार्केटिंग का बेस कहा जाता हैं। ऐसा भी नहीं हैं की सिर्फ content होने से हम मार्केटिंग कर सकते हैं। हमें content को अट्रैक्टिव & ऑप्टिमाइज़ बनाना हैं। जिससे हम लोगो से सेल्स ला पाए।

सिर्फ content के बेस पर भी आप मार्केटिंग कर सकते हैं। आपको एक स्ट्रेटेजी के साथ काम करके एक funnel बनाकर मार्केटिंग करनी हैं। तभी आप content से मार्केटिंग कर सकते हैं।

where is the use of content marketing?

  • ब्लॉग्गिंग जिसके जरिये आप मार्केटिंग कर सकते हैं। ब्लॉग्गिंग जो content पे टिका हैं। सिर्फ content के जरिए यहां से मार्केटिंग की जार ही हैं तो यह एक content marketing का बहुत मेजर तरीका हैं।
  • lead generation यह भी एक प्रमुख तरीका हैं। लीड जनरेशन मैं content का सहारा लिया जाता हैं, तथा कंटेंट के बेस पर लीड प्राप्त करे जा रहे हैं।
  • email listing को बनाने के लिए भी कंटेंट मार्केटिंग का सहारा लिया जा रहा हैं।
  • Quora मैं कंटेंट मार्केटिंग का यूज़ करके प्रोडक्ट को सेल्स करना।

search engine optimization ( SEO )?


SEO जिसका पूरा नाम search engine optimization हैं। जिसने नाम से ही पता चल रहा हैं की हमें optimization करना हैं, हमे अपने website को optimize करके search engine results page पर ranking करनी हैं . seo एक unpaid रणनीति  हैं, जिसका उपयोग करके हम अपने पेज को rank करा सकते हैं।

अगर डिजिटल मार्केटिंग करने का सबसे batter तरीका देखा जाये तो वह हैं, तो वह हैं SEO, क्योकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के जरिये हम अपनी वेबसाइट को आर्गेनिक तरिके से सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज पर रैंक कराके हम अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।

SEO एक बहुत ही लॉन्ग प्रोसेस हैं वेबसाइट ( पेज ) को रैंक्स होने होने मैं समय लगता हैं, इसलिए यह एक UNPAID तरीका हैं। SEO मैं आपको तीन चीजों से होकर गुजरना पड़ता हैं, इन तीन step को ऑप्टिमाइज़ करके आप पेज को रैंक करा सकते हैं , तथा सेल्स ला सकते है।

pay per click ( search engine marketing )

digital marketing मैं रूपये लगाकर सेल्स लाने की बात अति हैं तो उसमें PPC का नाम जरू आता हैं। PAY PER CLICK जिसके नाम से ही पता चल रहा हैं की PER क्लिक पर भुक्तान होगा, यह एक सर्च इंजन मार्केटिंग का हिस्सा बन चुकी हैं, क्योकि इस बेस का सबसे ज्यादा प्रयोग सर्च इंजन पर पेड एड्स चलने के लिए होता हैं।

PAY PER CLICK यह एक ऐसी प्रोसेस हैं जो पेड एड्स पर टिकी हैं, पेड एड्स मैं जो भी भुगतान होता ज्यादातर PPC मॉडल पर ही किया जाता है। आजकल सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज पर जितने भी प्रकार के एड्स रन हो रहे हैं वो सभी ppc मॉडल पाए रन किये जाते हैं इसलिए इसे सर्च इंजन मार्केटिंग भी कहते हैं।

इसलिए ओवरआल डिजिटल मार्केटिंग मैं पेड एड्स पर PPC मॉडल ही काम करता हैं, PPC मॉडल मैं पेमेंट करके मैं आसानी तथा यूजर के लिए भी काफी सिंपल वे मैं समझने मैं आसानी होती हैं।

where pay per click model used

  • Search engine results page
  • Google
  • Bing
  • Affiliate marketing

social media marketing?

“social media marketing ( SMM) जितने भी social media के platform हैं उनमें मार्केटिंग करना (SMM) हैं. सोशल मीडिया मार्केटिंग यह online marketing का हिस्सा हैं, इसमें हम अपनी marketing को सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं”.

जैसे – जैसे दुनिया आगे बढ़ रही हैं, इंटरनेट का उपयोग भी बढ़ता जा रहा हैं, आजकल internet लोगो की जरुरत बन चुकी हैं। लोग अधिकतम समय इंटरनेट पर गुजारते हैं। therefore प्रस्थितियो को देकते हुए अधिकतम marketer अपनी मार्केटिंग को ऑनलाइन लाना चाहते हैं, online marketing का एक महत्पूर्ण हिस्सा सोशल मीडिया मार्केटिंग भी हैं।

social media दो सब्दो से मिलकर बना हुआ हैं (social + media ) ये term आजकल हर किसी की जुबान मैं है, आजकल जो भी आदमी इंटरनेट का उपयोग करता हैं, वह दिन के 1 -2 घंटे social media पर जरूर बीताता हैं। therefore , marketer अपनी marketing को सोशल मीडिया पर लाना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर marketing दोनों तरीको से की जाती हैं। (paid vs organic )

paid marketing organic marketing
1. paid marketing ads से होती हैं| 1 . organic मार्केटिंग profile / page / group से होते है|
2 . paid marketing मैं हम अधिकतम लोगो तक पहुंच
सकते हैं|
2 .organic ( unpaid ) मार्केटिंग मैं limited लोगो तक ही पहुंच पाएँगे|
3 .हमारी visibility इसमें ज्यादा होगी, because
visibility ज्यादा होगी तो furthermore (साथ – साथ ) click भी increase होंगे |
3 . इसमें visibility ( दृश्यता ) limited लोगो तक ही होगी, therefore
visibility decrease होगी so click भी decrease होंगे |

affiliate marketing ( influence marketing )?

affiliate marketing जिसके नाम से ही पता चल रहा है, की affiliate लिंकिंग हैं। यह मार्केटिंग एक कमीशन बेस्ड मार्केटिंग हैं। जो सिर्फ एक कमीशन पर टिकी हैं, एफिलिएट मार्केटिंग मैं हम प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं, और अगर हमारे थ्रू कोई प्रोडक्ट को सेल करता हैं तो हमें उस प्रोडक्ट का कमिशन मिलता हैं। यही एफिलिएट मार्केटिंग हैं ।

example

मान लीजिये की हम एफिलिएट लिंक को उठाने के लिए ऐमज़ॉन के ऊपर गए तथा वहा पर ऐमज़ॉन एसोसिएट पर अपना अकाउंट क्रिएट किया और वहा से एक प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक उठाया और उसे अगर अगर प्लेटफॉर्म्स प्रमोट किया। और कई लोगो ने उस एफिलिएट लिंक्स के थ्रू प्रोडक्ट ख़रीदा, और हमें उन products का कमीशन मिला। और इसी प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग की जाती हैं।

affiliate marketing platforms?

  • social media
  • you tube
  • blogging
  • webinar
  • e- mail list
  • ads
  • website

e- mail marketing for digital marketing?

email marketing यह एक डिजिटल मार्केटिंग का संबसे यूनिक तरीका हैं, जिसके जरिए हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। यह अलग तरह की मार्केटिंग हैं, अगर दूसरे डिजिटल मार्केटिंग के तरीको से comparison किया जाए तो इस मार्केटिंग का तरीका उनसे बिलकुल अलग हैं।

इसमे हम रैंकिग के लिए नहीं लड़ते। यह एक स्ट्रेटेजी बेस्ड मार्केटिंग हैं। बिना स्ट्रेटेजी के email marketing मैं मार्केटिंग करना बहुत कठिन हैं। अगर सीधे शब्दो मैं कहा जाए email marketing यह एक औटोमेशन प्रोसेस हैं जिसमें हर चीज ऑटोमेट होती हैं। ये कहना गलत भी नहीं की email marketing की दिल और धड़कन दोनों औटोमेशन टूल्स हैं।

best email marketing tool?

  •  ActiveCampaign.
  • mail chimp.
  • Sendinblue.
  • Hubspot.
  • Drip.

mobile marketing for digital marketing

यह मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग हैं, जो स्पेसिफिक स्मार्टफोन के लिए की जा रही हैं। जैसे- जैसे स्मार्टफोन का यूज़ बढ़ता जा रहा हैं वैसे – वैसे ये मार्केटिंग ग्रो कर रही हैं। आजकल हर २-३ आदमी के पास स्मार्टफोन हैं स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ने के कारण यह मार्केटिंग रूप मैं आयी।

इस मार्केटिंग की खासियत ये हैं की यह ज्यादा चीजों पर धयान नहीं देती, यह मार्केटिंग मोबाइल & टैबलट के लिए की जाती हैं इसमे जो भी टेम्पलटस बनते हैं यह मोबाइल फ्रेंडली तथा टैबलेट फ्रेंडली बनते हैं। प्लेस्टोरे मैं जितने भी अप्प्स होते की यह खासकर मोबाइल तथा टैबलट के किये बनाये गए हैं। और उन अप्प्स के अंदर जिनते भी एड्स रन होते हैं, वह स्पेसिफिक तरिके से बनाये जाते हैं।

अगर स्टैट्स की बात की जाए तो आजकल मोबाइल से 50 % से ज्यादा लोग प्रोडक्ट को खरीदते हैं। सबसे जयादा सेल्स इ-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये हो रही हैं, जैसे – ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट , मीशो etc . तो आकड़ो को देखते हुए लोग मोबाइल फ्रेंडली पेज , एड्स & app .बना रहे हैं।

types of mobile marketing?

  • sms / mms / texxt maassaage
  • social media
  • location based
  • app marketing
  • Proximity Marketing
  • e- commerce website

curious knowledge

curious knowledge मैं आप सभी लोगो का स्वागत है। Free digital marketing consultancy & many more, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट के ब्लॉग पढ़ सकते हैं।

SEO techniques

SEO techniques, ( white, black & grey hat SEO )

White hat, Black hat & Grey hat SEO यह तीनो ही SEO techniques हैं, जिनके टेक्निक्स से SEO किया जाता ...
Read More
inbound marketing vs outbound marketing

Difference between inbound vs outbound marketing?

inbound marketing vs outbound marketing यह दोनों ही मार्केटिंग के तरिके हैं। inbound मार्केर्टिंग मैं consumer हमारे पास अपनी जरूरतों ...
Read More
types of digital marketing

different types of digital marketing -tutorials

digital marketing को जिन - जिन तरीको से किया जाता हैं, वही types of digital marketing हैं। जैसे - SEO, ...
Read More
b2b vs b2c

B2b vs B2c differences?

B2b ( business to business ) & B2c ( business to customer ) यह एक मार्केटिंग का तरीका हैं। जिसमे ...
Read More
hp laptop

best hp laptop under 30000

आज हम आपको best hp laptop under 3oooo मैं सबसे best -laptop के बारे मैं बताएंगे , हम आपको 30000 ...
Read More
what is micro blogging

What is micro-blogging

micro-blogging यह blogging का ही एक रूप हैं, यह एक छोटे शब्दो मैं होने वाली ब्लॉग्गिंग हैं, इसलिए हम इसे ...
Read More
डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं

डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करती है?

"डिजिटल मार्केटिंग यह ऑनलाइन मार्केटिंग का एक रूप है, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से व्यापार किया जाता है, उत्पाद को ऑनलाइन ...
Read More
भारत की आज़ादी

भारत की आजादी

स्वतंत्र भारत हिंदुस्तान एक ऐसा देश रहा हैं जो अंग्रेजो के अधीन 200 साल तक ग़ुलाम रहा, अगर आज भारत ...
Read More
search engine marketing

what is sem? & how to ranks first in SERP?

search engine marketing in Hindi search engine marketing ( SEM ) जितने भी सर्च इंजन रिजल्ट पेज ( SERP ) ...
Read More
what is social media marketing

What Is SMM In Hindi? facebook, Instagram, youtube, marketing

social media marketing in Hindi? social media marketing ( SMM) जितने भी social media के platform हैं उनमें मार्केटिंग करना ...
Read More

sawanbohra23

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published.

are you ready to learn?Free digital marketing consultancy & many more

Don’t miss the chance to learn, fill out the form & start learning with curious knowledge