Skip to content

Top 10 affiliate marketing websites लिस्ट हिंदी मैं –

Top 10 affiliate marketing websites लिस्ट हिंदी मैं - Top 10 affiliate marketing websites in Hindi
Share it
Rate this post

top 10 affiliate marketing websites in Hindi: एफिलिएट मार्केटिंग जो ऑनलाइन तरिके पैसा कमाने का ऐसा तरीका हैं, जिसके जरिये हम बड़ी आसानी के साथ earning कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए हमें एफिलिएट वेबसाइट ( एफिलिएट प्रोग्राम ) से जुड़ना होगा। तो आज हम आपको इस लेख बताएंगे दुनिया की top 10 affiliate marketing websites in hindi के बारे मैं, इन एफिलिएट प्रोग्राम पर जो कमीशन रेट रहता हैं वह लगभग 5 – 30% होता हैं।

let’s start-

तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स की लिस्ट के बारे मैं बताने से पहले ये बता दे की एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स क्या होते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स या websites ये वो websites होते हैं जिनमें एफिलिएट प्रोडक्ट available होते हैं। आपको सबसे पहले इन websites के साथ जुड़ना हैं और यहाँ से एफिलिएट लिंक्स उठाने हैं और अपने नेटवर्क मैं उन एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट तथा सेल करना हैं। और इस प्रकार आप एअर्निंग शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग की बेसिक जानकारी के बारे मैं पता नहीं हैं, तो आप हमारे एफिलिएट मार्केटिंग वाले ब्लॉग को पड़ सकते हैं – Affiliate marketing क्या है, इससे कितना पैसा कमा सकते है?

Top 10 affiliate marketing websites in Hindi-

  1. Amazon Associate
  2. Hostinger
  3. Click bank
  4. Commission junction
  5. Flipkart
  6. Sem rush
  7. Big rock
  8. E- bay partner
  9. Awin
  10. Site ground

1. Amazon Associate-

amazon associate

amazon associate जो एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स की लिस्ट मैं हमेसा टॉप पर रहता हैं। यह एक ऐसा एफिलिएट नेटवर्क हैं, जहा पर आपको बेहतर कमिशन मिलता हैं। अमेज़न एसोसिएट जो एक भरोसेमंद एफिलिएट प्रोग्राम मैं जिसमें scam के chnces बहुत काम रहते हैं।

अमेज़न एसोसिएट जिसका structure इस तरह से तैयार किया गया हैं, की इसे कोई भी नेविगेट कर सकता हैं। इसलिए इस एफिलिएट प्रोग्राम को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं।

amazon associate affiliate program को क्यों चुने –

  • reliable affiliate program
  • multiple niches available
  • easy to navigate
  • different program methods ( PPC, PPS, etc ).
  • already banner template
  • easy to approval
  • 10- 30 % commission rate

amazon associate मैं कोन सी category मैं कितना कमीशन मिलता हैं उसके लिस्ट इस प्रकार हैं –

Product CategoryTable
Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares
Furniture | Outdoors | DIY & Tools
Grocery | Pantry
Home | Baby
Automotive | Lawn & Garden | Sports
Computers |Consumer Electronics & Accessories (excl. Data Storage Devices)
Large Appliances | Movies | Music | Software | Video Games
Books | Office Products | Industrial & Scientific Products | Pet Products | Toys
Apparel & Accessories | Luggage & Bags | Watches | Shoes
Health, Beauty & Personal care | Personal Care Appliances
Jewellery (Excluding Silver & Gold coins) | Gourmet | Kindle eBooks
Televisions | Mobile Accessories | Musical Instruments
Bicycles & Heavy Gym Equipment | Tyres & Rims
Data Storage Devices
Mobile Phones*
Gold & Silver Coins
Amazon Fresh Ambient | Amazon Fresh Perishable | Amazon Fresh Prepared | Amazon Fresh Produce
Bill Payments and Recharges
All Other Categories
Fixed Advertising RatesTable
9%
9%
8%
6%
6%
5%
5%
5%
5%
5%
5%
4%
2.5%
2%
1%
0.2%
5%
30% subject to a maximum of INR 3/- per transaction
5%
sign up for amazon associate

Hostinger-

hostinger affiliate program

hostinger जो एक होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली कंपनी हैं। जिसका खुद का अपना एक एफिलिएट प्लेटफार्म हैं, जिसमें आप ज्वाइन हो सकते हैं। होस्टिंगर कंपनी जो 2011 मैं स्थापित हुए थी। होस्टिंगर एफिलिएट जिसमें कई सारे प्रोडक्ट की लिस्ट मिलती हैं जिनकी सूचि इस प्रकार से हैं – web hosting, domain email, domain, vps hosting, website builder, etc.

इसमें अप्पको कई श्री केटेगरी मिलती हैं , जिनका आप एफिलिएट लिंक उठा सकते हैं।

hostinger affiliate website क़्यो ज्वाइन करें –

  • reliable program
  • high commission rate
  • Track your performance
  • Affiliate Banners
  • easy to sign up
  • banners are available in 31 different languages.

hostinger एफिलिएट के agrement को पड़ने के लिए यह क्लिक करे – Hostinger Affiliate Program Agreement

sign up for Hostinger affiliate

Click bank-

click bank affiliate program

click bank जो एक बहुत पुराना एफिलिएट प्रोग्राम हैं। यह एक  powerful e-commerce platform हैं। जिसके जरिये हम एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक्स उठा सकते हैं तथा प्रमोट कर सकते हैं। करीब 25 सालो से यह इस सर्विस को प्रदान कर रहे हैं।

क्लिक बैंक पर करीब 300000 प्रोडक्ट डेली परचेस किये जाते हैं। इसी कारन यह एक रिलाएबल प्लेटफार्म हैं।

क्लिक बैंक affiliate website को क्यों ज्वाइन करे –

  • reliable program
  • Over 100,000 affiliates worldwide choose Click Bank
  • Top-Performing Offers
  • High-Quality Products
  • Accurate Tracking
  • Dedicated Support
  • different niche
  • payment method – Cost Per Action (CPA)
क्लिक बैंक पर top product category की लिस्ट –
  • health & fitness
  • E-business
  • sports
  • home & garden
  • self – help
sign up for click bank

commission junction –

CJ ( commission junction ) एक बहुत ही पुराण एफिलिएट प्रोग्राम हैं। जो कई साडी सर्विस प्रोवाइड करता हैं। जैसे – टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, कंटेंट सलूशन, influencer marketing etc .

cj के साथ आप जुड़कर एफिलिएट प्रोडक्ट को उठा सकते और प्रमोट कर सकते हैं। यह buzz – feed, Blue Apron, Overstock, Priceline, द्वार एक भरोसेमंद प्रोग्राम हैं।

feature –

  • इसमें आप अपने कंटेंट तो आसानी के monetize कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
  • बड़ी आसानी से टॉप ब्रांड से approval मिल जाता हैं।
  • पेमेंट मेथड – cost- per – action, pay-per-click, pay-per-lead.
  • commission rate डिपेंड करता हैं मर्चेंट पर।

flipkart-

फ्लिकार्ट जो एक प्रसिद्ध E- commerce हैं। इसके ब्रांड केबारे मैं ज्यादा बताने की जरुरत नहीं हैं क्यों प्लेटफार्म एक यूज़ लगभग सभी करते हैं। flikart अक्टूबर 2007 मैं लांच हुए E- commerce हैं। जिसका एक एफिलिएट प्लेटफार्म भी हैं। कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये flipkart से रूपये कमा रहे हैं।

flipkart एफिलिएट से साथ क्यों जुड़े –
  • भरोसेमंद ब्रांड
  • बेहतर कमीशन रेट हैं।
  • multiple niches प्रोडक्ट available
  • इसमें आप आसानी से रिपोर्ट देख सकते हैं।
  • फ्लिपकार्ट एफिलिएट का सपोर्ट 24 *7 रहता है।

category & commision list –

  • books – 6 – 12 %
  • mobile – 5%
  • computer – 6%
  • toys – 6 -20%
  • Cameras- 4 %
  • Fashion & Lifestyle– 15 %
  • Furniture– 10%
sign up for Flipkart affiliate

SEM rush –

sem rushकजो जो एक मार्केटिंग कंपनी हैं। इस कंपनी मैं जो भी प्रोडक्ट अमर्केटिंग से रिलेटेड प्रोडक्ट होता हैं। sem का एफिलिएट प्रोग्राम जो impact redious के साथ जुड़ा हुआ हैं। sem का खुद का एफिलिएट प्रोग्राम नहीं हैं। sem एफिलिएट के साथ जुड़ने के लिए आपको impact के साथ जुड़ना होगा।

विशेषताएं

  • high commission rate
  • Last-click Attribution Model
  • Dedicated Team
  • reliable program
  • Earn $200 with every Sem rush sale
  • 40 + tools
join for sem affiliate

Big rock-

big rock affiliate, make big money

big rock एक वेबसाइट प्रजेंस और स्माल बिज़नेस का सलूशन तथा सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी हैं। जिसका खुद का एफिलिएट प्रोग्राम हैं। इस एफिलिएट प्रोग्राम मैं आपको बेहतर कमीशन के साथ ब्रांडेड प्रोडक्ट मिलते हैं। इस एफिलिएट प्रोग्राम मैं आपको टाइम – टाइम पे ऑफर भी दिए जाते हैं।

विषेशताएं –

  • reliable program
  • Earn up to Rs.10,000 per sale
  • high commission rate
  • various payment option
  • easy to track
  • Monthly Payouts
  • banner template available
  • zero investment

category & commission rate –

Product Category Commission Per Qualified Sale
Web Hosting & Servers 50% of each saleg
Domain Registration 8% of each sale
Business & Enterprise Email
25%
 of each sale
join big rock affiliate

E-bay partner –

e bay partner जो पुरे विश्व फैला हुआ एफिलिएट प्रोग्राम हैं। इस एफिलिएट प्रोग्राम मैं हर टाइप की केटेगरी मिलती हैं। खासकर बिज़नेस + इंडस्ट्रियल केटेगरी वाले प्रोडक्ट इस एफिलिएट प्रोग्राम मैं मिलेंगे। इसमें करीब 1 .4 b प्रोडक्ट लिस्टिंग हैं जिसमें से आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक उठा सकते हैं।

विषेशताएं –

  • global reach
  • Track, analyze, and optimize
  • Get rewarded for innovation
  • multiple products available
  • no scam chances

category & commission list की सूचि इस pdf मैं हैं –

sign up for E-bay partner

Awin –

Awin जो एक ग्लोबल कम्युनिटी हैं। जिसका एफिलिएट प्रोग्राम पुरे विश्व मैं फैला हुआ है। awi करीब 21 सालो से इस सर्विस को प्रोवाइड कर रहा हैं यह technology and business intelligence से रिलेटेड सर्विस तथा एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोवाइड करता हैं। इसमें करीब 241,000 active affiliate partners जुड़े हैं। जिनका विस्वास इस एफिलिएट नेटवर्क मैं हैं।

विषेशताएं –

  • reliable brand
  • technical support
  • easy to track link
  • 194 million sales generated in 2021
  • 241,000+ active publishers
  • easy-to-use platform
  • average commission rate 5 %
  • program type – cost per action, cost per lead.
sign up for Awin

site ground-

site ground affiliate program

site ground जो एक wordwide एफिलिएट प्रोग्राम पोविदे करने वाली कंपनी हैं, साइट ग्राउंड जो एक होस्टिंगसर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी हैं, जिसका खुदका एक एफिलिएट प्रोग्राम हैं जिसमें जुड़कर आप एफिलिएट कमीशन पा सकते हैं।

विशेसताएं –

  • Highly commissions
  • Easy earnings
  • Fast and flexible payouts
  • Fast affiliate support
  • Detailed Tracking
  • अगर आप 11-20 Sales per mo $100 per sale
sign up for site ground affiliate

FAQ-

 किसी भी Affiliate program मैं average कमीशन कितना रहता हैं?

किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम्स मैं जो एवरेज कमीशन रहता हैं वह लगभग 5 – 30 % रहता हैं।

क्या एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वेबसाइट जरुरी हैं ?

इसका उत्तर हैं – नहीं।  बिना वेबसाइट के भी हम एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं,   तथा एफिलिएट कमीशन पा सकते हैं। 

एफिलिएट प्रोग्राम क्या होते हैं?

ये वो वेबसाइट या कंपनी होते  हैं,  जो अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं।  ये अधिकतर वो वेबसाइट होते हैं, जो कोई सर्विस & प्रोडक्ट प्रोवाइड करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *