B2b ( business to business ) & B2c ( business to customer ) यह एक मार्केटिंग का तरीका हैं। जिसमे 2 तरिके से मार्केटिंग की जाती हैं , एक हैं जिसमे business से business को मार्केटिंग की जाती हैं और एक हैं जिसमे business से customer को मार्केटिंग की जाती हैं। आज हम आपको इस ब्लॉग मैं इस दोनों के बारे मैं बताएंगे की B2b और B2c मैं क्या अंतर हैं, B2b vs B2c के funnel के बारे मैं & इन दोनों मैं से कोन सी मार्केटिंग बेस्ट हैं। let’ s start
what is b2b vs b2c marketing?
यह दोनों एक मार्केटिंग के तरिके हैं, जिनके थ्रू हम मार्केटिंग करते हैं। यह मार्केटिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीको से की जाती हैं। B2B का standard काफी अच्छा हैं , B2C के मुकाबले, क्योकि B2B मार्केटिंग थोड़े उच्च स्तर वाली वाली मार्केटिंग है, यह एक ब्रांड हैं तथा दूसरी और B2C एक मीडियम स्तर वाली मार्केटिंग हैं, जो एक एजेंसी हैं।
WHAT IS B2B मार्केटिंग?
BUSINESS to business ये उन लोगो तथा कंपनी के लिए हैं, जो किसी चीज को manufacture करते हैं, इसलिए यह एक standard मार्केटिंग हैं। जिसे वो लोग करके हैं जो किसी चीजों का उत्पादन करते हैं। इसमे कंपनी जैसे कोई प्रोडक्ट बनती हैं, मान लेते हैं, की एक कपंनी बिस्कुट बनाती हैं तो उस प्रोडक्ट को वो उन लोगो को बेचेगी जो बिस्कुट को इम्पोर्ट करते हैं।
वो कंपनी बिस्कुट को उन दुकानदारों को इम्पोर्ट करेगी, जिन दुकानदारों को बिस्कुट चाहिए। तो अगर हम सीधे बताए तो B2B मार्केटिंग मैं कंपनी, एजेन्सी & orginization को सामान सेल करती है , और बड़े पैमाने पर प्रोडक्ट को सेल करती हैं.
feature of b2b marketing
- इसका buying cycle थोड़ा बड़ा होता हैं।
- बड़े पैमाने पर होने वाली मार्केटिंग हैं।
- इसमे ROI ( retern on investment ) के हिसाब से प्रॉफिट देख्ग्ते हैं।
- इसमे other businesses को टारगेट किया जाता हैं।
- इसमे मार्केटिंग मैं जो डील होती हैं वह लम्बे समय तक चलती हैं।
- b2b मार्केटिंग एक ब्रांड हैं।
EXAMPLE OF B2B MARKETING
- Disruptive Advertising
- Sociallyin
- . Moburst
- Impactable
what is b2c marketing?
b2c ( business to customer ) marketing, यह एक ऐसी मार्केटिंग हैं जो बिज़नेस से customer की तरफ होती हैं। इसमे businesses सीधे consumer के साथ डील करता हैं, इसलिए यह मार्केटिंग एक शार्ट फॉर्म मैं होने वाली मार्केटिंग हैं।
जैसे – आप मान सकते हैं की e – commerce वेबसाइट एक B2C मार्केटिंग करती हैं। कैसे — आप सोचिये की e -commerce वेबसाइट मैं क्या होता हैं , आमतौर पर प्रोडक्ट होते हैं और उन प्रोडक्ट को कस्टमर ख़रीदाते हैं, तो खरीद कोन रहा हैं खरीद रहे हैं कस्टमर वो भी directly, तो आपको समज मैं आ रहा होगा की, जो मार्केटिंग हो रही हैं, वह business to customer वाली मार्केटिंग हो रही हैं।
b2c मार्केटिंग यह इमोशन के साथ जुडी हुई मार्केटिंग भी हैं। b2c मार्केटिंग मैं स्केलेबल की थोड़ी सी दिक्कत पड़ती हैं, यह मार्केटिंग बहुत hyper-personalized मार्केटिंग हैं, इसमे हम ब्यक्तिगत रूप से मार्केटिंग करते हैं।
Feature of b2c marketing
- यह hyper-personalized मार्केटिंग हैं।
- इसमे डील की वैल्यू थोड़ी काम होती हैं।
- इसमे टारगेट कस्टमर और प्रॉस्पेक्ट को किया जाता हैं।
- b2c मार्केटिंग मैं एजेंसी तथा इ – कॉमर्स वेब- साइट होती यहीं।
- इसमे buying cycle बहुत छोटा होता हैं।
- इसमे हमें कस्टमर के साथ रिलेशनशिप बिल्ड करनी है, जिससे वह लम्बे समय तक कस्टमर बना रहे।
EXAMPLE OF B2C MARKETING
- Rankings
- WS CUBE TECH
- DELANTE
b2b vs b2c marketing funnel
मुझे आसा होगी की आपको पता चल गया होगा की B2b ( business to business ) & B2c ( business to customer ) मैं क्या अंतर हैं , तथा कोन की मार्केटिंग किस तरह काम करती हैं। B2b & B2c मार्केटिंग के funnel के बारे मैं पता चल गया होगा की ये किस तरह से काम करते हैं।
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग मैं कोई INREREST हैं तो हैं तो आप उस ब्लॉग को पद सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं और वो किस तरह से काम करती हैं